
Disenchanted: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘डिसीनचांटेड’, शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Disenchanted: इस फिल्म का स्क्रीनप्ले ब्रिगिट हेल्स ने लिखा है जबकि फिल्म 'डिसीनचांटेड' की कहानी जे डेविड स्टेम और डेविड एन वीस ने लिखी है। बैरी जोसेफसन, बैरी सोनेनफेल्ड और एमी एडम्स ने फिल्म को बनाया है।
Disenchanted: बॉलीवुड से ज्यादा लोगों हॉलीवुड मूवी के दिवाने हैं, मार्वल स्टूडियोज की फिल्म हो चाहे फिर डिज्नी वर्ल्ड की फिल्में हो। एक ऐसी फैंटेसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney Hotstar Plus) ने ‘डिसीनचांटेड’ (Disenchanted) का नया ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं। यह कॉमेडी (Comdey) ‘एनचांटेड’ (Enchanted) का दूसरा पार्ट है। फिल्म में एमी एडम्स (Amy Adams), पैट्रिक डेम्पसी (Patrick Dempsey), इदीना मेंजेल (Idina Menzel), जेम्स मार्सडेन(James Marsden), माया रूडोल्फ (Maya Rudolph), गैब्रिएला बाल्डैचिनो (Gabriella Baldacchino), यवेट निकोल ब्राउन (Yvett nicole brown) और जयमा मेस (Jayma Mays) नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एडम शेकमैन (Adam Scheckman) ने किया है। 18 नवंबर को इसे ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं।